छिंदवाड़ा – शहर में आये दिन हो रही घटनाओं का मुख्य कारण मुख्य मार्गो पर बड़े-बड़े गड्डे होना है, परंतु प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, आज जहॉ देखो वहॉ मुख्य मार्गो पर बड़े-बड़े गड्डे हो रहे हैं, जिसके चलते आये दिन वाहन दुर्घटनायें घटित हो रही है । इस तरह की घटनाओं को देखते हुये पूर्व में समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने शहर के मुख्य मार्गो के गड्डे भरना प्रारंभ किया है, उनके साथ श्रीमती छाया महाले एवं बच्ची कुमारी जाह्नवी सूर्यवंशी भी शामिल हुई जिनमें प्रमुख रूप से मेडिकल कालेज स्थित रेल्वे ओवर ब्रिज, यातायात थाने के सामने, छोटा तालाब पाटनी पेट्रोल पं, ई.एल.सी. सहित अन्य प्रमुख मार्गो में हुये गड्डे भरे, और उनके कार्याे की लोगों ने सराहना की । इसी क्रम में आज उनके द्वारा नागपुर रोड मुख्य मार्ग कुलबेहरा नदी के पास पुल पर एवं रहवासी क्षेत्र में आसपास हुये बड़े-बड़े गड्डो को भरकर लोगांे को जागरूक किया जिस पर मुख्य मार्ग पर निवासरत महिलाओें एवं बच्चो ने भी आगे आकर इन गड्डो को भरने में उनका सहयोग किया एवं प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित कराया है, ताकि आये दिन होने वाली वाहन दुर्घटनाओं से राहगीरों को राहत मिल सके ।