शहर के मुख्य मार्गो में सड़क किनारे ठिठुरती ठंड में सो रहे बुजुर्गों एवम् माताओं बहनों को पहुंचाया रैन बसेरा

ग्लोबलज्ञान 24 छिन्दवाड़ा नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके छिंदवाड़ा शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प के साथ आए दिन वार्डो का दौरा एवं साफ सफाई का निरीक्षण करने नगर निगम के अमले के साथ पहुंच जाते है। इसी क्रम में महापौर एवं निगमायुक्त ने रात्रि ठिठुरती ठंड में शहर के मुख मार्गों पर सो रहे बुजुर्गों को रैन बसेरा पहुंचाया। ज्ञात हो कि नगर निगम द्वारा जगन्नाथ स्कूल के पीछे एवं कलेक्टर कार्यालय के पास रैन बसेरे का संचालन होता है। जहां शहर के बाहर से आए यात्रियों एवं बेघर लोगों को अच्छी सुविधाओं के साथ ठहरने की व्यवस्था की जाती है। इनका निरीक्षण भी महापौर श्री अहके एवं निगमायुक्त सीपी राय ने वहां पहुंचकर किया साथ ही ठहरे हुए व्यक्तियों से बात कर उनकी प्रतिक्रिया ली। इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्ग मानसरोवर, सत्कार तिराहा, रेलवे स्टेशन में जाकर सड़क किनारे सो रहे सभी लोगों के रैन बसेरा में ठहरने हेतु निवेदन किया। नगर निगम द्वारा ठंड से बचाव के लिए शहर के विभिन्न स्थानों में अलाव की व्यवस्था भी लगातार की जा रही है। रात्रि भ्रमण के दौरान जोनल अधिकारी बृजेश पांडे, उमेश पयासी सहित नगर निगम का अमला उपस्थित था ।

सांसद खेल महाकुंभ का हुआ रंगारंग शुभारंभ

ग्लोबलज्ञान 24 छिन्दवाड़ा सांसद खेल महाकुंभ के तहत आयोजित किये जाने वाले 32 खेलों का रंगारंग उद्घाटन समारोह स्टेडियम मैदान में किया गया ।इस अवसर पर सांसद श्री विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम आहाके, विजय पांडे,अजय सक्सेना, विश्वामित्र अवॉर्डी के आर तिवारी, सभापति जागेंद्र अल्ड़क, राहुल उड़के, मनोज सक्सेना, शिल्पा राकेश पहाड़े, अरुणा मनोज कुशवाहा, चंद्रभान देवरे,मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ,सौरभ ठाकुर, पंकज पाटनी, गयासुद्दीन पक्ष भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती गरिमा दामोदर, सहायक संचालक डी पी डेहरिया, जिला खेल अधिकारी रामा राव नागले ,प्रताप ईवनाती, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्ष ,सचिव विशेष रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन , सरस्वती पूजन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ ।मुख्य अतिथि श्री विवेक बंटी साहू द्वारा ध्वजारोहण किए जाने के पश्चात 32 खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई, तत्पश्चात खिलाड़ियों को विधिवत शपथ दिलाई गई ।प्रतियोगिता के प्रतिवेदन का वाचन भाजपा खेल प्रकोष्ठ संयोजक अंकित सोलंकी ने किया जिसमें उन्होंने अतिथियों के समक्ष जानकारी देते हुए बताया कि इस खेल महाकुंभ में जिले भर के चार लाख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं यह ऐतिहासिक खेल आयोजन छिंदवाड़ा जिले के खेल इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होगा। इस दौरान अतिथियों के समक्ष योगासन, होला हूप, बुशु ,रोप स्किपिंग के उत्कृष्ट खिलाड़ियों द्वारा अपनी खेल विद्या का प्रदर्शन किया गया ।सांसद श्री विवेक बंटी साहू ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अतिथि द्वारा उद्घाटन की विधिवत घोषणा के पश्चात रंगारंग गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संयोजक नितिन खंडेलवाल एवं कार्यक्रम का संचालन राकेश चौरसिया द्वारा किया गया।
सांसद खेल महाकुंभ के तहत विद्यालय स्तर पर कक्षा 1 से 5 ,6 से 7 तथा 9 से 12 तक के समस्त विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिताओं का संचालन 16 जनवरी तक किया जावेगा , जो की विद्यालय स्तर तक सीमित होगा । 12 जनवरी से 19 जनवरी के मध्य 32 खेल फुटबॉल, क्रिकेट टेनिस बॉल ,कबड्डी, वालीबाल, कैरम ,बास्केटबॉल ,शतरंज ,हॉकी, खो खो ,बैडमिंटन, पावर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग ,बॉडी बिल्डिंग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, साइकिलिंग ,कराते, एथलेटिक्स, कुश्ती, हैंडबॉल, योगासन ,तीरंदाजी ,बुशु ,स्केटिंग, रस्साकसी, जुजुत्सु रोप स्किपिंग ,नेटबॉल, पतंग,शूटिंग ,मैराथन और दिव्यांग खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हो जावेगा।