Oplus_131072

नियम बदलने से पहले ही कर दिया खेल,कलेक्टर आफिस पहुंचे भाजपा नेता


छिंदवाड़ा:सत्ता के दम पर कई बार कुर्सी हिलाना आसान हो जाता है।गुरुवार को छिंदवाड़ा नगर निगम में भी यही बानगी नजर आ रही है।यहां भाजपा पार्षदों की परासिया रोड स्थित एक ढाबे में गुरुवार को बैठक हुई जिसमें निगम अध्यक्ष सोनू मागो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के आवेदन पर हस्ताक्षर कर दिए गए।वही गुरुवार रात ही भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव एवं महापौर विक्रम आहाके के नेतृत्व में भाजपा पार्षद पहुंचे।यहां कलेक्टर के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।जिसके बाद निगम अध्यक्ष सोनू मागो का हटना महज औपचारिकता माना जा रहा है।