जिले की बनी नेटबॉल टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भोपाल में दिखाएंगे अपना दमखम
खेलो के विकाश में करेंगे हर संभव सहयोग दारा जुनेजा
ग्लोबल ज्ञान 24 छिंदवाड़ा
जिला नेट बॉल संघ द्वारा जिला स्तरीय सब जूनियर, जूनियर व सीनियर महिला पुरुष बालक बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री राजेश जुनेजा (दारा भैया) के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय पुलिस ग्राउंड खेल परिसर में आयोजित किया गया ।इसमें जिले भर के 45 महिला खिलाड़ी व 35 पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दारा जुनेजा ने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में खेल की प्रतिभाएं बहुत है जिन्हें हर संभव सहयोग प्रदान कर उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने स्पर्धा में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। खेल अधिकारी व संघ के पदाधिकारी सचिन तिवारी तथा राजेंद्र झांझोट ने प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु विशिष्ट अतिथि के रूप में जे.पी साहू,आशीष वरैया, जावेद खान, सचिन तिवारी तथा आयोजन समिति में शोभित वंदेवर, ,प्रशांत वाभरकर,सौरभ पोखर,मोहित गोहिया,विनय खरे,पंकज दुबे,आशीष चौहान, अनुराग सूर्यवंशी,राहुल चौरसिया, अनीश खान विशेष रूप से उपस्थित थे।
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी मानसी पवार, अंकिता यहाके,पलक बड़ीवा व कनक गौतम का विशेष रूप से सम्मान किया गया।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर राम शांति विद्या मंदिर पांढुर्णा व दूसरे स्थान पर संस्कार वैली पब्लिक स्कूल चंदनगाव छिंदवाड़ा तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल छिंदवाड़ा व दूसरे स्थान पर संस्कार वैली पब्लिक स्कूल चन्दनगाव छिंदवाड़ा रही। निर्णायक पंकज दुबे रहे। सचिव डॉ राजेंद्र झंझोट ने बताया कि
चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु 23 नवंबर को भोपाल रवाना होगी।