शहर में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर
दयानंद ने जन सुनवाई में सौंपे 170 आवेदन

ग्लोबल ज्ञान 24 छिंदवाड़ा – देश के गृहमंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा आगमन के दौरान नगर के विभिन्न मार्ग एवं गुलाबरा क्षेत्र से हटाये गये स्पीड ब्रेकरों को पुनः लगवाये जाने के के लिये समाजसेवी दयानंद चौरसिया ने विगत 13 माह से निगम को आवदेन दिया गया जिसकी पावती लेकर आज जन सुनवायी में कलेक्टर को 170 आवेदन सौंपकर बताया कि उनके द्वारा नगर निगम सीमा में स्पीड ब्रेकर लगाये जाने को लेकर पूर्व में दिये गये समस्त आवेदन सौंपकर शहर में आये दिन हो रही वाहन दुर्घटनाओं को लेकर शीघ्र स्पीड ब्रेकर लगाने के लिये आवेदन सौंपा । दयानंद ने बताया कि उनके द्वारा इसके पूर्व नगर निगम कार्यालय एवं कलेक्टर जन सुनवाई, यातायात थाने में एवं पुलिस अधीक्षक को कई बार आवेदन दिये परंतु शहर में आये दिन हो रही वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिये स्पीड ब्रेकर नहीं लगाये गये । उन्होनें विशेषकर गुलाबरा जो अत्यंत ही व्यस्ततम मार्ग है में स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ।दयानंद ने लगातार मार्ग मैं हो रहे गड्ढे भरने का काम भी किया ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके अब देखना है कि निगम प्रशासन इस और क्या प्रयास करता है