ग्लोबल ज्ञान 24
छिंदवाड़ा/ गोविंद चौरसिया समाजिक पत्रकारिता जगत के ऐसे नाम है हर कोई परिचय है इस दौरान उन्हें पर्यावरण पर केंद्रित अग्रणी संस्था जन परिषद की ग्यारहवीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस शहर वियतनाम की हो ची मिन्ह सिटी में जन परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी और एन के त्रिपाठी, शिक्षाविद नयनतारा पाठक, लक्ष्मी त्रिपाठी एवं मिस यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी सुश्री हर्षल बजाज की उपस्थिति में संपन्न हुई। कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष एन के त्रिपाठी ने जन परिषद की 36 वर्षों की यात्रा की बात रखी साथ ही अनेक उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि सब के सम्मिलित प्रयासों से संस्था उस जन परिषद सामाजिक भावनाओं की पहचान बन गई उसे है। इस अवसर पर एन के त्रिपाठी, श्रीमती नयन तारा पाठक, सुश्री हर्षल बजाज, गोविंद चौरसिया, अशोक निगम समेत आठ डेलीगेट्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामजी श्रीवास्तव ने एवं आभार श्रीमती भट्ट ने किया।