बैठक मे कई अहम फैसले लिए गए
सर्वसमिति से निर्विरोध साहिब राव पावर अध्यक्ष
उपाध्यक्ष तारेंद्र गोदेवार हरिओम चौरसिया सचिव चुने गए
ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा
भवन निर्माता समिति का गठन 16 मार्च को हुआ जिसमें कई निर्णय लिए गए मीटिंग 56 भोग मैं सम्पन्न हुए होली मिलन के उपरान्त कार्यकारणी गठन किया गया एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी के पद पर साहेबराव पवार पवार को निविरोध चुना गया उपाध्यक्ष तारेंद्र गोदेवार सचिव हरि ओम चौरसिया राहुल चौकसे शिव कुमार सहसचिव महेन्द्र साहू को कोषाध्यक्ष अतुल चौबे अकिंत प्रजापति सनरझक लालमन पंकज शर्मा मेहन्द्र राठौर अनिल कोल्हे तेजिलाल सोनी सुंदर भैया महेश चौरसिया सदस्य सुनील सूर्यवंशी प्रवीण सूर्यवंशी दीपक पाल शैलू भगत जीवन मालवी कृष्ना सोनेकर प्रवीण साहू बने एवं नई रेट लिस्ट को मार्केट में आज दिनांक से लागू किया गया। जिसमे लगभग शहर के 170 सदस्य सभी भवन निर्माण ठेकेदार उपस्थित रहे।