आबकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बने सचिन श्रीवास्तव
ग्लोबल ज्ञान 24 छिंदवाड़ा-भारतीय मजदूर संघ से संबंधित मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ने आबकारी विभाग के प्रकोष्ठ में नियुक्तियां की हैं। इस तारतम्य में छिंदवाड़ा आबकारी विभाग में पदस्थ सचिन श्रीवास्तव को भी आबकारी विभाग के प्रदेश सह संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। मप्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव और महामंत्री जितेंद्र सिंह ने उक्त नियुक्ति की घोषणा करते हुए सचिन श्रीवास्तव को आबकारी विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की समस्याओं के लिए अधिकारियों से प्रत्यक्ष भेंट और अन्य संगठनात्मक कार्यों के लिए अधिकृत किया है।