मध्यप्रदेश ऑटोमोबाइल कर्मचारी कल्याण
संगठन का हुआ विस्तार

ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा -कर्मचारी हित मैं प्रदेश मैं एक नए सगठन की मांग बहुत समय से चली आ रही थी हो भी क्यों न क्योंकि प्रदेश मे कई कर्मचारी है जो अपने हितों से अछूते थे आज इस से जुड़कर कर्मचारी हितों मैं ये सगठन कार्य करेगा जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष मनीष तिवारी ने बताया कि ऑटोमोबाइल उद्योग व्यपाक स्तर मैं बड़ा उद्योग है जिसमे 2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर सेगमेंट में लाखो कर्मचारी काम करते हैं तथा अपने और अपने परिवार का जीवन यापन करते है ! अनेको समस्याओं से सामना करना पड़ता था अब
इस संगठन का मुख्य उद्देश्य ऑटोमोबाइल कर्मचारी एवं उनके परिवार की सुविधा के लिए बनाया गया है जिसमे सभी लोगो को बहुत लाभ मिलेगा
सारी सुविधाओ का लाभ प्रदान किया जाएगा
इस संगठन में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर क्रमशः पंडित मनीष तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष,रामपत पवार को उपाध्यक्ष,कलीम उल्ला खान को उपाध्यक्ष, गणेश डोडानीको कोषाध्यक्ष,वरूण राजपूत को सचिव,एवं अनिल जैन को सहसचिव नियुक्त किया गया है!