विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रक्तदान कर मनाया हुतात्मा दिवस

ग्लोबल ज्ञान 24 छिंदवाड़ा :- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रक्तदान कर हुतात्मा दिवस मनाया गया। बजरंग दल जिला संयोजक गौरव सेन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ हर्ष वर्धन कुढ़ापे ( शिशु रोग विशेषज्ञ ) के हाथो श्री राम दरबार का पूजन माल्यार्पण कर किया गया।

विहिप बजरंग दल प्रतिवर्ष हुतात्मा दिवस मनाता आ रहा है हुतात्मा का अर्थ है। की किसी अच्छे कार्य के लिये अपने प्राणो की आहुति देकर हवन करना जैसा की श्री पावन अयोध्या भूमि पर श्री राम मंदिर के लिये कोठारी बंधुओ व कारसेवको ने अपने प्राणो की आहुति दी थी। उन्ही सभी बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने प्रतिवर्ष विहिप बजरंगदल रक्त दान कर श्रद्धांजलि समर्पित करता है।
इसी क्रम में विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 30 यूनिट रक्तदान किया।

कार्यक्रम प्रभारी नगर संयोजक बजरंगदल रविराज भारद्वाज ने सर्वप्रथम रक्त दान किया। क्रमशः विहिप जिला उपाध्यक्ष बादल साहू, साथ ही भाजपा मिडिया प्रभारी व पार्षद संदीप सिंह चौहान, जिला सह मंत्री विनोद कोल्हे,जिला संयोजक गौरव सेन सहित अन्य कार्यकरताओ ने रक्त दान कर रक्त वीर का प्रमाणपत्र लिया।
शिविर मे विहिप विभाग मंत्री ऋषिराज सिंह बैस, जिला उपाध्यक्ष बादल साहू, जिला सह मंत्री विनोद कोल्हे, जिला संयोजक गौरव सेन, नगर संयोजक रविराज भारद्वाज, विहिप नगर अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर, युवराज सूर्यवंशी, हिमालय दाढ़े, देशराज सूर्यवंशी, सत्यम भांगे आदि कार्यकर्ता सामाजिक गण सम्मिलित हुए।