धमकाने वाला ऑडियो हमारे पास है
डिप्टी रेंजर, वन अधिकारियों से नही डरते करते है मनमानी
मुख्य वन सरंक्षक वन वृत छिंदवाड़ा को की शिकायत
ग्लोबल ज्ञान 24 छिंदवाड़ा – भारतीय जनता पार्टी मंडल सांवरी के महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रवीण साहू को अचानक मोबाइल कॉल से वन विभाग के खमारपानी में पदस्थ डिप्टी रेंजर ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच की है। वन विभाग के अधिकारियों की मेहरबानी डिप्टी रेंजर रामकिशन गोदेवार पर बनी हुई है। डिप्टी रेंजर रामकिशन गोदेवार द्वारा सरकारी वन भूमि का अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर खेती करने का भी आरोप लगता रहा है जिसकी खबर प्रकाशित की गई थी। डिप्टी रेंजर गोदेवार द्वारा वन भूमि में 100 से 200 एकड़ क्षेत्र में खेती करवाने का आरोप है। इसी संबंध में जब भाजपा महामंत्री प्रवीण साहू ने डिप्टी रेंजर गोदेवार को फोन पर चर्चा करने के लिए फोन किया था। लेकिन उन्होंने फोन पर गंदी-गंदी गालियां दी और अपशब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी। साथ ही डिप्टी रेंजर से जुड़े अन्य व्यक्तियों के द्वारा भी धमकियां दी जा रही है। डिप्टी रेंजर के सभी कार्य क्षेत्रों की संपूर्ण जांच कराई जाने पर कर तरह के मामलो का खुलासा होगा। जिसको लेकर मोर्चा अध्यक्ष ने वनाधिकारियो से अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की संगठन और छिन्दवाड़ा सासंद।को भी अवगत कराया