जिला बास्केटबॉल संघ बालक यूथ टीम हुई राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई
ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा-चयनित टीम राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के लिए ग्वालियर में संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी
चर्चा के दौरान संघ के सचिव अंकित सोलंकी ने बताया कि कई वर्षों बाद कोच आशीष चौहान एवं राम शांति विधा मन्दिर खेल प्रशिक्षक पंकज दुबे के नेतृत्व में बालक जूनियर वर्ग में जबलपुर ,बालाघाट जैसी टीमों को पछाड़ कर छिंदवाड़ा जिला बालक टीम राज्य स्तरीय टूनामेंट के लिए क्वालीफाई हुई है। बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अनिल शुक्ला सचिन तिवारी कोषाध्यक्ष संतोष साहू वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज शर्मा अशोक साहू विनय खरे चंचलेश डेहरिया वैभव शर्मा अनुज मल्होत्रा शुभम यादव ने इस सफलता के लिए अपना योगदान दिया। टीम में प्रिंस बांदेकर आशुतोष सिंह समर्थ शाह रुद्र खंडार अनुज अनुज पहाड़ी प्रेम जसूत्कर का उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनी रहाl
जिला बास्केटबॉल के संरक्षक एवं सांसद विवेक बंटी साहू जी ने इस बड़ी सफलता के लिए सभी को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित की