राष्ट्रीय हिन्दू सेना जिलाध्यक्ष यमन साहू ने बताया है की नवरात्रि में मां भगवती की आराधना पर्व गरबे के दौरान जो अनियमित्ताए देखी जा रही है ऐसा भविष्य में न हो गरबा आयोजको को यह प्रशासन के द्वारा एक निश्चित सूचना दी जाए की की हिंदू समाज के अतिरिक्त कोई भी अन्य समुदाय के लोगो का प्रवेश वर्जित रहेगा ब गरबा में फिल्मी गाने न बजाय गरबा महोत्सव का समय निर्धारित किया जाए ब निश्चित समय में गरबा प्रारंभ हो गरबा समाप्त करके माताएं बहनें अपने अपने घर समय से जा सके गरबा महोत्सव के दौरान भगवान कृष्ण ब राधा की वेशभूषा पहनकर नृत्य कराया जाता है यह पूर्णता प्रतिबंध कराया जाए बिना निश्चित पहचान पत्र के किसी भी युवक युक्तियां का गरबे में प्रवेश पूर्णत वर्जित किया जाए मां भगवती जी के विसर्जन में धार्मिक गाने ही बजाया जाए इसे अश्लील गाने न बजाया जाए जिससे हिंदू समाज को आहत हो
छिंदवाड़ा निगम कांजी हाउस में निरंतर गौ माता की भूख प्यास के कारण जान जा रही है जिसके प्रशासन नगर निगम से निवेदन है की कांजी हाउस में चारा पानी और डॉक्टर की व्यवस्था की जाए इस दौरान राष्ट्रीय हिंदू सेना जिलापाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव छात्र परिषद जिलाध्यक्ष विजय गौली पांडुरना जिलाध्यक्ष भूषण धूडे पांढुरना जिला उपाध्यक्ष बारक्य रेवतकर छात्र जिला मंत्री राहुल साहू जिला सहमंत्री मोनू यादव ब्लॉक अध्यक्ष लालू यादव जित्तू यादव पवन तिवारी अभय दुबे पीयूष चंद्रवंशी अभिनाश गौली सत्यम सोनी कपिल साहू राजा विश्वकर्मा अमित साहू संदीप यादव रवि पटवा निक्की यादव सूरज गुप्ता प्रधुम गुर्दे अंकित साहू राही साहू अतुल गौली एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजुद रहे*