माल सहित किया गिरफ्तार ऑनलाइन गेम खेलना पढा भारी

ग्लोबल ज्ञान24 क्राइम छिंदवाड़ा: शहर के सबसे बड़े व्यवसायी के शोरूम मे हुई चोरी की घटना को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के द्वारा जिले से समस्त थाना/चौकियों को अपराधी की धडपकड एवं नाकाबंदी कर तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अति. पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के कुशल नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर अपराध के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं, प्रकरण में संदेही पूर्व का गुमशुदा प्रदीप डोंगरे की तलाश पतासाजी उसके मिलने की सभी संभावित स्थानो पर पुलिस टीम के द्वारा कि गई मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । तब सूचना प्राप्त हुई कि प्रदीप डोंगरे भरता देव पार्क में बैठा है जो पुलिस टीम द्वारा तत्काल भरतादेव पार्क पहुंचकर संदेही को पकड लिया गया पूछताछ पर संदेही द्वारा प्रारंभ में गुमराह करते रहे किन्तु बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किया ।

बताया कि रातोंरात अमीर बनने के जुनून ने उसे आनलाईन गेम की लत लगने से रूपये की आवश्यकता होने पर उसने कामठी जेवलर्स में काम करते करते अभी तक लगभग 97.00 ग्राम सोना चोरी करके 40.00 ग्राम मुथुट गोल्ड फाईनेंस लोन छिन्दवाडा एवं 47.00 ग्राम सोना केप्री गोल्ड लोन छिन्दवाडा मे गिरबी रखकर रूपये लिया जो रूपये वह आनलाईन गेम में हार गया एवं एक 10.00 ग्राम सोने का सिक्का उसने उसके घर पर छिपाकर रखा है । जिसके डर से वह घर से बिना बताये इधर उधर छिप रहा था । जिसे गुम इंसान मे दस्तयाब कर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के बताये अनुसार मुथुट गोल्ड फाईनेंस लोन एवं केप्री गोल्ड लोन से एवं आरोपी के घर से लगभग 97.00 ग्राम सोना कीमती करीब 7,50,000/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, आर. 219 विकास बैस, आर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 901 सागर की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है । जिन्‍हे पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।