Oplus_131072

विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल आज करेगा विशाल कन्यापूजन

आज अमर बलिदानी अमित ठेंगे चौक बस स्टैंड मानसरोवर के सामने विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल शाम 5:30 बजे कन्यापूजन कार्यक्रम करेगा। सभी गणमान्य नागरिक मातृशक्ति भक्त जन सादर आमंत्रित है।

ग्लोबल ज्ञान 24 छिंदवाड़ा भक्ति मय माहौल मैं माता रानी के 9 दिवस महत्वपूर्ण रहते इसी नवरात्र मैं बस स्टैंड मानसरोवर विश्वहिंदू परिषद पूरी टीम ने एक जुट होकर लगातार 9 दिन फलाहारी भंडारा करवाया है बड़ी संख्या मे लोगो ने महाप्रसाद ग्रहण किया इसी तारतम्य मैं कन्यापूजन कार्यक्रम 5.30बजे रखा गया जहां सभी लोग मिलकर मातशक्ति के साथ इस कार्यक्रम मे समिलित का आग्रह किया है

चर्चा के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री ऋषि राज सिंह बैस
जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष बादल साहू ,जिला मंत्री सुभाष गढेकर, जिला सह मंत्री रूपेश लाजीवार,जिला संयोजक गौरव सेन ,शैलेश यदुवंशी, नगर अध्यक्ष हिमाचल ठाकुर, नगर संयोजक रविराज भारद्वाज ने सभी से इस कार्यक्रम मे पूण्य लाभ लेने का आमंत्रण किया है