Oplus_131072

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 8 जनवरी से 21 जनवरी तक अलग-अलग तिथियों में वाराणसी (काशी)-अयोध्या और रामेश्वरम तीर्थ स्थलों की यात्रा का आयोजन….

छिंदवाड़ा जिले के इच्छुक पात्र आवेदकों से अलग-अलग यात्राओं के लिये निर्धारित अंतिम तिथि के अनुसार 28 दिसंबर व 04 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित…….

हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की विशेष पहल पर जिले के बुजुर्ग तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 8 से 13 जनवरी 2025 तक वाराणसी (काशी)-अयोध्या एवं 16 जनवरी से 21 जनवरी तक रामेश्वरम तीर्थ की यात्रा कर सकेंगे। इस संबंध में इस योजना के अंतर्गत वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ के लिये 28 दिसंबर 2024 तक एवं रामेश्वरम तीर्थ के लिये 04 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ के लिये 300 और रामेश्वरम तीर्थ के लिये 200 यात्रियों को भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । 8 से 13 जनवरी 2025 तक वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ के लिये रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा एवं 16 से 21 जनवरी 2025 तक रामेश्वरम तीर्थ के लिये रेलवे स्टेशन छिंदवाड़ा से विशेष ट्रेन रवाना होगी । जिले के आवेदक इस योजना के अंतर्गत निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन पत्र समग्र आई.डी. व आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ संबंधित नगर निगम, नगरीय निकाय और जनपद पंचायत में निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं । निर्धारित कोटे से अधिक संख्या में आवेदन पत्र प्राप्त होने पर कम्प्यूटराईज्ड लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस यात्रा में केवल 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष और 58 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी महिला जो आयकरदाता की श्रेणी में नहीं आते हों, यात्रा के लिये पात्र हैं । यदि पति-पत्नी साथ यात्रा करना चाहते है तो पति/पत्नी में से किसी एक को पात्रता होने पर जीवनसाथी भी यात्रा पर जा सकता है, भले ही उसकी उम्र 60 वर्ष से कम हो । नवीनतम प्रावधानों के अनुसार पूर्व में यात्रा कर चुके वयोवृध्द 5 वर्ष की अवधि पूर्ण होने के बाद पुन: यात्रा के लिये पात्र रहेंगे । तीर्थ यात्रा के लिये समूह बनाकर भी आवेदन किया जा सकता है । समूह का मुखिया आवेदक रहेगा, किंतु ऐसा समूह 25 व्यक्तियों से अधिक का नहीं रहेगा । यात्रा के लिये शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होना आवश्यक है तथा किसी संक्रामक रोग जैसे टी.बी., कंजेक्टीवायटस, कार्डियाक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, कोरोनरी अपर्याप्ता, कोरोनरी थ्रोम्बोसिस, मानसिक व्याधि, संक्रमण, कुष्ठ रोग आदि से ग्रसित नहीं होना चाहिये । ऐसे दिव्यांग नागरिक जिनकी दिव्यांगता 60 प्रतिशत से अधिक है, वे भी इस यात्रा के लिये पात्र है तथा उनके लिये आयु का बंधन नहीं है । योजना के अंतर्गत 65 वर्ष से अधिक आयु के एकल तीर्थ यात्री, 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी एवं 60 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले व्यक्तियों को सहायक (केयर टेकर) ले जाने की पात्रता है । सहायक व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम होना चाहिये ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत केवल वही व्यक्ति यात्रा पर जा सकेगा जिसका चयन यात्रा के लिये हुआ है। यह यात्रायें छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगी और इसी रेलवे स्टेशन पर वापस आकर रूकेगी। यात्री को अपने स्वयं के व्यय पर रेलवे स्टेशन तक आना और जाना होगा। ट्रेन की समय सारणी और अन्य निर्देशों को बाद में अवगत कराया जायेगा। उन्होंने जिले के आयुक्त नगरपालिक निगम छिन्दवाडा, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 8 से 21 जनवरी तक वाराणसी (काशी)-अयोध्या तीर्थ के लिये 28 दिसंबर तक एवं 16 जनवरी से 21 जनवरी तक रामेश्वरम तीर्थ के लिये 04 जनवरी तक पात्र आवेदकों के आवेदन प्राप्त कर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पोर्टल में ऑनलाइन फीडिंग करने के बाद निर्धारित प्रारूप में 29 दिसंबर 2024 और 06 जनवरी 2025 तक जिला कार्यालय को प्रेषित करें । उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इस योजना के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों के आवेदनों पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आवश्यक दिशा निर्देश प्रसारित किये जाने की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा को भी निर्देश दिये हैं कि इस योजना के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों को नियुक्त करने की कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें। इन निर्देशों के परिपालन में सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा द्वारा इस योजना के अंतर्गत बुजुर्ग व्यक्तियों के आवेदनों पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिये निर्धारित मेडिकल प्रमाण पत्र पर सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिये चिकित्सा विशेषज्ञ की ड्यूटी लगाई गई है। ये चिकित्सा विशेषज्ञ तीर्थ यात्रियों की जांच कर हेल्थ सर्टिफिकेट अपना नाम मोबाईल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर की सील लगाकर प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे ।