PWD विभाग को परासिया विकासखण्ड के ग्राम हरनभटा से मण्डला की सड़क का प्राक्कलन तैयार करने निर्देशित किया गया.
ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा -जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार द्वारा सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया.
उसके पश्चात स्वच्छता अभियान के तहत बने वीडियो को सभाकक्ष में दिखाया गया. जिसकी सभी ने सराहना की.
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार द्वारा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के प्रतिवेदन पर विकासखण्ड परासिया के ग्राम झुर्रे माल में कुएं में हुए भ्र्ष्टाचार पर FIR दर्ज करने के लिए आदेश दिए गए.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के विभाग प्रमुख उपस्थित न होने पर सदस्यों द्वारा नाराजगी जाहिर की गई.
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना द्वारा जो भी विभाग प्रमुख बैठक में उपस्थित न हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए कहा गया.
जिला पंचायत सदस्य लेखवती जंघेला द्वारा थावरि से पौनार सड़क को मरम्मत के लिए कहा गया .
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना , मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार , जिला पंचायत सदस्य सन्दीप मोहोड़ ,नवीन मरकाम , कमलेश उइके ,महेश इवनाती, चंपालाल कुरचे, मनोज वानखेड़े , नीलिमा पाटिल , रंजना ठाकुर , संगीता ठाकुर , सुनन्दा डोंगरे आदि सदस्य उपस्थित