कलेक्टर ने कुछ दिन पहले दिए थे आदेश अब हो रही है कारवाही

ग्लोबल ज्ञान 24 छिंदवाड़ा
कुछ दिन पहले छिंदवाड़ा कलेक्टर ने कार्यवाही के आदेश दिये थे जिसको हमने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था इसी कार्यवाही मैं आज एक्शन मोड़ मैं पूरा अमला दिखा आज सबसे पहले कई सालों से बेसमेंट मैं होटल चला कर पार्किंग रोड के हवाले किया जाता था कार पार्किंग मैं गुंडागर्दी भी की जाती थी अन्य वाहनों के साथ आज कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बेसमेंट सील किया गया साथ अन्य जगह भी बड़ी कार्यवाही की जायगी ..