सांसद हो तो ऐसे अचानक पहुचे अमित स्वीट्स
ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा
छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू आज कल हर दिन सुखियों मैं रहते है वो दूरदराज गाँव जहां कभी कोई मंत्री सांसद नही गए वहां नंगे पैर नदी पार के जाना हो सहज अचानक कहि भी चले जाते है पैदल यात्रा वो जामसावली की हो लोग अपने सासंद को करीब पाकर सेल्फ़ी लेते है यही विचार सांसद बंटी साहू का भी है कहना है अपनो के बीच रहने से मुझे उत्साह ऊर्जा मिलता है मैं चाहता हु सहज ही लोग मिल सके उनकी हर समस्या को हर सभव मदद कर सकू अक्सर रात मैं उन्हें मदद के लिए देखा जब किसी का भी काल msg आने मैं ब्लड की जरूरत पड़े इस प्रकार से लोग सांसद से उम्मीद रखते है उस बात को भली बाते समझते भी है
ऐसा ही वाक्या हुआ जब सांसद बंटी साहू शहर के फुवारा चौक अमित स्वीट्स साथियो के साथ पहुचे अमित स्वीट्स के अर्पण रूपड़ा ने बताया इस कि जानकारी नही थे हमे लेकिन जब वो सहज आये तभी सभी लोगो ने उनके साथ सेल्फी ली सभी ने कहा सांसद हो तो ऐसे…….