छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत चंदनगांव फीडर से संबंधित सभी क्षेत्रों में 20 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
ग्लोबल ज्ञान24 छिंदवाड़ा जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ने हमे बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत 33/11. व्ही. एल. टी. लाइन एवं विद्युत उपकरणों के मानसून पश्चात रखरखाव कार्य के कारण छिंदवाड़ा शहर संभाग के सभी क्षेत्रों में रविवार 20 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत चंदनगांव फीडर के सावलेवाड़ी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आशीर्वाद कॉलोनी, माता मंदिर कॉलोनी, कृषि विज्ञान केंद्र, 132. व्ही. कॉलोनी, जे. पी. नागपुर रोड बोदरी नदी से कृष्णा मोटर्स तक के क्षेत्र से संबंधित सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। वही
छिंदवाड़ा शहर संभाग के अंतर्गत परासिया रोड उपकेंद्र 11 केवी, टाउन-01 फीडर से अंतर्गत परासिया रोड, पूजा लॉज, सत्कार तिराहा, पाटनी काम्प्लेक्स, गुलाबरा, शक्तिनगर, डॉ. महाजन, कलेक्टोरेट रोड, राजीव गांधी बस स्टैंड भाग-2, 11 केवी पीएंडटी- ब्लो मशीन, बीएसएनएल कार्यालय, खंडेलवाल काम्प्लेक्स आदि क्षेत्रों में इस आवश्यक कार्य से संबंधित समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस आवश्यक कार्य की दृश्य आवश्यकता के अनुसार इस अवधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है। विद्युत शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए 1912 टोल फ्री नंबर पर डायल कर सकते हैं।