ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा -भारत में बाल कल्याण समिति एक स्वायत्त संस्था है जिसका गठन किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत देखभाल और संरक्षण की ज़रूरत वाले बच्चों जैसे परित्यक्त, अनाथ, छोड़े गए या खोए हुए बच्चों की मदद करने के लिए किया जाता है, ताकि उनकी सुरक्षा, उपचार, विकास और पुनर्वास से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दिया जा सके और उनकी बुनियादी ज़रूरते पूरी की जा सके।या नियुक्ति मध्यप्रदेश राजपत्र में प्रकाशन होने उपरांत की जाती है।श्रीमती पांडे के सदस्यीय कार्यकाल नियुक्ति दिनाक से 3 वर्षो के लिए होगा।श्रीमति पारुल पांडे निरंतर समाज सेवी और विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी रही है और वे सदैव ही गरीब और ज़रूरतमंद लोगो के लिए कार्य करती रही हैं। वे भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्षद विजय पांडे की धर्मपत्नी है।समिति में अध्यक्ष के लिए राहुल देव ठाकरे की नियुक्ति हुई है और इति शर्मा,शिप्रा गुप्ता और मीनाक्षी बाजपाई भी सदस्य नियुक्ति हुई है। सभी का कार्यकाल नियुक्ति दिनाक से 3 वर्षो के लिए रहेगा।