छिंदवाड़ा: लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले में शुक्रवार को घटी घटना से जमकर हंगामा मचा।जब परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने कमलनाथ के बंगले में ही जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार को धुन दिया।बताया जा रहा है कि वाल्मीक पुन्हार के चुनाव के बाद भाजपा नेताओं से मिलने और अब बैठक में साथ मे बैठने पर नाराज थे।जब विधायक ने जिला पंचायत अध्यक्ष को धुना तब पूर्व मुख्यमंत्री बंगले में ही मौजूद थे।