Oplus_131072

ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा-

व्यवसायी और मैनेजर बैंक को लगा रहे करोड़ो का चूनाहवा में दौड़ा दिए 2 करोड़ के वाहन, कागजो में कर दी हेराफेरी
छिंदवाड़ा: जिले में समय समय पर कई घोटाले सामने आ चुके है,लेकिन इस बार जो कारनामा किया गया है।वह वाकई हैरान करने वाला है।दरअसल कोयलांचल क्षेत्र के एक व्यवसायी ने एक सरकारी बैंक के मैनेजर के साथ मिलकर हवा में ही 2 करोड़ से अधिक की राशि के वाहन दौड़ा दिए है।परासिया रोड स्थित एक सरकारी बैंक के मैनेजर को उपकृत कर व्यवसायी ने 5 से अधिक बड़े वाहनों का ना केवल फर्जी रजिस्ट्रेशन कर धोखाधड़ी की है।बल्कि इन कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर सरकारी बैंक से करोड़ो का लोन भी ले लिया।इसकी भनक अभी काम ही लोगो को है,लेकिन अब मामले का खुलासा होने के डर से करोड़ो का घोटाला करने वालो को जेल जाने का डर सता रहा है।जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर इन चेहरों को बेनकाब किया जाएगा।इससे पहले भी इनके सिंडिकेट ने एक ही प्रॉपर्टी पर दो लोन कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था।उसकी परते खुलना भी बाकी है।