बड़ी माता मंदिर मे निगम अध्यक्ष सोनू मागो ने दिए 1लाख रुपए सहयोग राशि
ग्लोबल ज्ञान 24 छिन्दवाड़ा
नगर शक्तिपीठ श्री बड़ी माता मंदिर का नव निर्माण जोर शोर से चल रहा भक्त बहुत बढ़ चढ़ के इस निर्माण मैं लगे है बड़ी माता मंदिर ट्रस्ट सभी दानदाता को सहयोग के लिए आभार प्रकट करती है साथ ही इस तारतम्य मैं छिन्दवाड़ा निगम के अध्यझ सोनू मागो ने 1लाख रूपये की सहयोग राशि मंदिर समिति को भेंट दी साथ वार्ड पार्षद टिंकू राय के साथ बड़ी माता दर्शन कर सभी शहरवासी की खुशहाली की कामना की